Yamunanagar: साइबर ठगों ने पीड़ित को बनाया नकली रिश्तेदार, फिर फोन कर ठगे 3.70 लाख, मामला दर्ज

Yamunanagar: साइबर ठगों ने पीड़ित को बनाया नकली रिश्तेदार, फिर फोन कर ठगे 3.70 लाख, मामला दर्ज
X
हरियाणा के यमुनानगर जिले से ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने व्यक्ति को नकली रिश्तेदार बनाया फिर फोन कर घटना को अंजाम दिया। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: साइबर ठगों ने शहर की राम नगर कालोनी निवासी चरण सिंह ने नकली रिश्तेदार बनकर फोन करके तीन लाख 70 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम नगर कालोनी निवासी सुरेंद्र सिंह अहुजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह जनवरी को उसका पिता चरण सिंह घर पर था। इस दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया से उनका रिश्तेदार बोल रहा है। वह किसी केस में फस गया है और उसे इस समय पैसों की जरूरत है।

उसके पिता ने सोचा कि ऑस्ट्रेलिया में उनका रिश्तेदार रहता है। शायद वह किसी मुसीबत में है। आरोपी ने उसके पिता से कहा कि उसे तीन लाख 70 हजार रुपये की जरूरत है। उसने पिता ने आरोपी पर विश्वास करके उसके बताए अकाउंट में उक्त पैसे डलवा दिए। उसे जब इस बात का पता चला तो उसने ऑस्ट्रेलिया में अपने रिश्तेदार को फोन किया। मगर उसने कहा कि उसने पैसों के लिए किसी के पास फोन नहीं किया और उसे न ही पैसों की जरूरत है। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


Tags

Next Story