यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल भी कोरोना पॉजिटिव

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल भी कोरोना पॉजिटिव
X
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया की एसपी कमलदीप गोयल ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

यमनानगर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। आलम यह है की जिला के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया की एसपी कमलदीप गोयल ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। उन्होने लोगों से कोविड नियमो की सख्ती से पालना किये जाने की अपील की है।

जिले मे पिछ्ले 24 घन्टे में आठ स्कूली बच्चों व एक जगाधरी जेल मे बन्द कैदी समेत कोरोना पॉजिटिव 19 मरीज आ चुके है। जबकी आज शाम की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है। अभी तक जिले मे 57 कोरोना एक्टिव मरीज हो गये हैं। जिनका उपचार जिले के कोविड अस्पताल मे चल रहा है।

वहीं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिलेवासियों से कोविड से बचाव को लेकर नियमों की पालना करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन का टीका नहीं लगवाया वह जल्द ही टीकाकरण करवा लें।

Tags

Next Story