जींद में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे 'यमराज'

जींद में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे यमराज
X
जींद में यमराज की वेषभूषा धारण कर एक शख्स लोगों को इस खतरनाक वायरस के प्रति जागरुक कर रहा है। और बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे लोगों की जमकर खबर ले रहा है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

यमराज की वेषभूषा में युवक ने बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे लोगों की जमकर खबर ली। पहले तो जो बिना मास्क लगाए मिला उसके सिर पर गदा लगाई और फिर उसे मास्क भी दिया। इस दौरान मास्क की अनिवार्यता और इसके फायदे के बारे में भी बताया गया। कोरोना संक्रमण (Corona infection) की भयावता से लोग अनजान बने हुए हैं जबकि आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जो सरकार तथा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

सोमवार सुबह रानी तालाब पर लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठा प्रयास किया गया। यमराज की वेषभूषा में आए कालू गांधी जींद-गोहाना मार्ग पर रानी तालाब के पास खड़े हो गए और उन वाहन चालकों व युवकों को रोका जो मास्क नहीं लगाए हुए थे। इन वाहन चालकों व युवकों को कालू गांधी ने मास्क दिए और उन्हें मास्क की महत्ता से अवगत करवाया। इस दौरान दस में से केवल दो वाहन चालक ही मास्क लगाए हुए थे।

कालू गांधी ने कहा कि बढ़ता कोरोना संक्रमण सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में हम स्वयं लापरवाही बरत रहे हैं। अगर यूं ही लापरवाही बरतते रहे तो कोरोना संक्रमण इतना फैल जाएगा कि इसे रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हमे चाहिए कि कोरोना संक्रमण को फैलने से हम स्वयं सचेत रहें। जब भी बाहर निकलें तो मास्क पहन कर निकलें। सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करें। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहें।

Tags

Next Story