Yamunanagar : चावल बेचने के नाम पर व्यापारी से ठगे 15 लाख

Yamunanagar : चावल बेचने के नाम पर व्यापारी से ठगे 15 लाख
X
  • शराब फैक्टरी के लिए मंगवाए थे चावल, रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने नहीं भेजे ट्रक
  • साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को नामजद कर अन्य पर किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

Yamunanagar : चावल बेचने के नाम पर व्यापारी मॉडल कॉलोनी निवासी पंकज डाबर से 15 लाख रुपए की ठगी हुई। आरोप साथ काम करने वाले एक ब्रोकर राहुल पर लगा है। व्यापारी ने शराब फैक्ट्री के लिए आरोपी के माध्यम से चावलों के दो ट्रक मंगवाए थे। लेकिन आरोपी ने रुपए लेने के बाद चावल नहीं भेजे। चावल नहीं आने पर व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल को नामजद करते हुए अन्य पर केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मॉडल कॉलोनी निवासी पंकज डाबर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चार साल से चावल ट्रेडिंग का काम कर रहा है। दो साल से उसके साथ राहुल नाम के एक ब्रोकर भी चावल ट्रेडिंग का काम करने लगा। दो अक्टूबर को उसने राहुल से संपर्क करके शराब फैक्टरी के लिए दो ट्रक चावल भेजने को कहा। इसके बाद राहुल ने उसे फोन कर बताया कि वह दो ट्रक चावल भेज रहा है। उसने एक पार्टी कृष्णा गल्ला भंडार के दो चावलों के बिल भेजे और उसके साथ कांटा पर्ची भी भेजी। राहुल ने उस बिल पर लिखे कृष्णा गल्ला भंडार फर्म के खाते नंबर में चावलों की पेमेंट 15 लाख रुपए भेजने को कहा। उसने दोनों बिलों के हिसाब से एक बिल के नौ लाख व दूसरे बिल के छह लाख रुपए फर्म के खातों में जमा करा दिए। लेकिन उसके पास चावलों के ट्रक नहीं पहुंचे।

चावल न पहुंचने पर उसने फर्म के बिल पर दिए नंबरों पर संपर्क किया। दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने कहा कि उनके ट्रक जल्द पहुंच जाएंगे, लेकिन इसके बाद भी उसके पास कोई ट्रक नहीं आया। उसने आरोपी राहुल से संपर्क किया। राहुल ने उसे ट्रक ड्राइवर का नंबर बताकर एक फोन नंबर दिया। जब उसने उस पर संपर्क किया तो उसने कहा कि ट्रक खराब हो गया है। अभी समय लगेगा। इसके बाद वह नंबर बंद हो गया। कई दिन बीतने के बाद भी उसके पास चावलों का एक भी ट्रक नहीं पहुंचा। उसने राहुल से दोबारा संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब न तो फर्म के बिल पर दिए नंबर मिल रहे है और न ही राहुल से संपर्क हो रहा है। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उधर, साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी एसआई विशाल सैनी का कहना है कि मामले में राहुल को नामजद करते हुए अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Jind : कुकर्मी महंत को 20 साल का कठोर कारावास

Tags

Next Story