Yamunanagar : मकान बेचने के नाम पर महिला से ठगे 3 लाख 80 हजार

- पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का केस दर्ज
- मकान बेचने का साढ़े 18 लाख में तय हुआ था सौदा
Yamunanagar : मकान बेचने के नाम पर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों ने प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुरेश कुमारी से तीन लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए। मकान बेचने का सौदा साढ़े 18 लाख में तय हुआ था। लेकिन आरोपी ने रजिस्टरी नहीं करवाई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र व एक अन्य पर धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुरेश कुमारी ने बताया कि उसे मकान खरीदना था। इस दौरान उसकी मुलाकात बावा कालोनी निवासी इलमचंद के साथ हुई। इलम चंद ने उसे बताया कि लोगों को मकान व प्लाट दिलवाने का काम करता है। वह उसे मकान दिलवा देगा। इस दौरान पांच अक्तूबर 2020 को इलम चंद ने उसे ससौली में 200 गज में बना हुआ मकान दिखाया। उसे मकान पंसद आ गया। आरोपी ने उसके साथ 18 लाख 50 हजार रुपए में मकान बेचने का सौदा तय किया था। आरोपी ने इसका इकरारनामा भी उसके नाम किया था। इकरारनामा होने के समय आरोपी ने उससे तीन लाख 80 हजार रुपए बतौर बयाना के रूप में लिए थे। इकरारनामा के समय आरोपी ईलम चंद के साथ उसका बेटा अजैब सिंह, खजूरी निवासी संदीप कुमार भी थे।
मकान की रजिस्टरी कराने के लिए पांच अप्रैल 2021 तारीख तय की गई थी। लेकिन आरोपी ईलम चंद ने बाद में रजिस्टरी कराने की मियाद बढ़ाकर पांच सितंबर 2021 कर ली। लेकिन पांच सितंबर को भी आरोपी ने मकान की रजिस्टरी नहीं करवाई और रजिस्टरी कराने की तारीख आगे बढ़ाकर 25 जनवरी 2022 कर दी। इस तरह आरोपी ने झूठे इकरारनामे कर रजिस्टरी की तारीख बार बार आगे बढ़वा ली, लेकिन मकान की रजिस्टरी नहीं कराई। अंतिम तारीख 9 मई 2023 रखी गई थी, लेकिन आरोपी ने उस तारीख पर भी उसके मकान की रजिस्टरी नहीं करवाई। जब उसने आरोपी से अपने रुपए मांगे तो आरोपी ने रुपए देने से भी मना कर दिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी ईलम चंद, उसके बेटे अजैब सिंह व खजूरी निवासी संदीप पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Rohtak : नई सब्जी मंडी में फटा कंप्रेशर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS