Yamunanagar : जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 35 लाख 88 हजार

Yamunanagar : जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 35 लाख 88 हजार
X
  • पुलिस ने आरोपी व्यक्ति व 3 महिलाओं के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
  • 20 एकड़ जमीन बेचने का तय किया गया था सौदा

Yamunanagar : जिले के सरस्वती नगर अनाज मंडी के आढ़ती प्रदीप कुमार से जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति ने 35 लाख 88 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपी ने लगभग ढाई करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 20 एकड़ जमीन बेचने का सौदा तय किया था। रुपए लेने के बाद आरोपी ने तीन महिलाओं के नाम जमीन की रजिस्टरी करवा दी। पुलिस ने मामले में आरोपी व्यक्ति व तीनों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सरस्वती नगर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसकी अनाज मंडी में प्रो. मैसर्ज घनश्याम दास के नाम से आढ़ती की दुकान है। 11 जुलाई 2022 को उसका पंचकुला के गांव भैंसा टिब्बा निवासी जतिंद्र सिंह के साथ लगभग 20 एकड़ जमीन बेचने का इकरारनामा हुआ था। जिसका सौदा दो करोड़ 57 लाख पांच हजार 880 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से तय किया गया था। उस समय उसने बतौर पेशगी 50 हजार रुपए का चेक आरोपी को दिया था। इसके बाद 30 अक्टूबर 2022 को डेढ़ लाख रुपए ब्याने के रूप में दिए। तब 11 मार्च 2023 को रजिस्टरी करवाने की तारीख तय की गई थी। इसके बाद उसने विभिन्न तारीखों में आरोपी जतिंद्र सिंह को कुल दो करोड़ 21 लाख 72 हजार 500 रुपए दे दिए। बीती 11 मार्च को जब वह रजिस्टरी कराने गया तो उसे पता चला कि 11 व 12 मार्च को सरकारी अवकाश है, जिसके बाद 13 मार्च को रजिस्टरी कराने पहुंचा।

लेकिन आरोपी रजिस्टरी कराने नहीं आया। अब उसे पता चला कि आरोपी ने जिस जमीन को बेचने के लिए उससे सौदा तय किया था वह जमीन उसने अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी मीना, रक्षा देवी व करनैलों देवी को बेच दी और उनके नाम रजिस्टरी करवा दी। उसने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे। जिसके बाद आरोपी ने उसे केवल एक करोड़ 85 लाख 84 हजार रुपए ही दिए। बकाया राशि 35 लाख 88 हजार आरोपी ने हड़प ली। जब उसने आरोपी से अपनी बकाया राशि वापस मांगी तो आरोपी ने उसे जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें - Chief Secretary संजीव कौशल बोले : अधिकारी पूर्ण सकारात्मकता के साथ पूरे करें प्रशासनिक कार्य




Tags

Next Story