Yamunanagar : नाइजीरिया भेजकर नौकरी दिलाने का दिया झांसा, 35 युवकों से लाखों की ठगी

Yamunanagar :  नाइजीरिया भेजकर नौकरी दिलाने का दिया झांसा, 35 युवकों से लाखों की ठगी
X
  • हैदराबाद की एक कंपनी के इंजीनियर पर पुलिस ने किया धोखाधड़ी का केस दर्ज
  • पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश, विभिन्न स्थानों पर दे रही दबिश

Yamunanagar : नाइजीरिया भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर हैदराबाद की एक कंपनी के इंजीनियर ने 35 युवाओं से लगभग 19.37 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने युवाओं को प्रतिमाह 1.80 लाख रुपए वेतन देने का लालच देकर अपने झांसे में फंसाया और उनसे रुपए ठग लिए। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने मामले में आरोपी इंजीनियर वरुण रावत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कांसापुर निवासी नानू सिंह ने सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हैदराबाद के चांदनगर स्थित टबाटेक इंजीनियर्स सनशाइन रेजीडेंसी कंपनी में नौकरी करता था। कंपनी में यूपी के देवरिया के लवरछी निवासी वरुण रावत भी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। नानू सिंह ने बताया कि उसने 2022 में कंपनी छोड़ दी। अब वह बस स्टैंड स्थित मारुति सर्विस स्टेशन में नौकरी करता है। अप्रैल माह में उसके पास वरुण रावत का फोन आया और कहा कि उनकी कंपनी बेरोजगार लोगों को विदेश नाइजीरिया भेज कर नौकरी दिलवा रही है। जहां उन्हें 1.80 लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से वेतन मिलेगा। यह भी आश्वासन दिया कि यह सैलरी सीधे उनके भारत के खाते में आएगी। आरोपी ने उसे व उसके साथियों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर उसने अपने साथियों को बात बताई, जिसके बाद उसके 34 साथी भी विदेश जाकर नौकरी करने को तैयार हो गए।

कुछ दिन बाद आरोपी जगाधरी बस स्टैंड के पास एक होटल में आकर रुका। जहां आरोपी ने उससे व उसके साथियों से बातचीत की। उसने बताया कि उनकी टबाटेक इंजीनियर्स कंपनी लोगों को नाइजीरिया भेजकर वहां डोनगोट सुपर रिफाइनरी कंपनी में नौकरी दिलाएगी। वहां जाने के लिए 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए सिक्योरिटी के रूप में लिए जाएंगे। जो बाद में वापस हो जाएंगे। आरोपी की बातों में आकर उसने, उसके साथी शुभम, रजनीश समेत करीब 35 साथियों ने आरोपी को 1937401 रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें दिल्ली में इंटरव्यू के लिए तीन बार बुलाया। हर बार आरोपी उन्हें झूठे आश्वासन देता रहा, लेकिन उन्हें नाइजीरिया नहीं भेजा। शक होने पर उन्होंने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने रुपए देने से इनकार कर दिया और दोबारा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उधर, जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार का कहना है कि आरोपी वरुण रावत पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : नशा करने से मना करने पर आधा दर्जन युवकों ने 2 किन्नरों पर किया हमला

Tags

Next Story