Yamunanagar : युवक को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे 80 हजार

Yamunanagar :  युवक को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे 80 हजार
X
  • न विदेश भेजा, न पैसे किए वापस, दी जान से मारने की धमकी
  • पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

Yamunanagar : शहर के आजाद नगर कालोनी निवासी तरनजीत सिंह को विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने 80 हजार रुपए ठग लिए। आरोपियों ने उसे विदेश भेजकर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। आरोपियों ने उसे न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर कालोनी निवासी तरनजीत सिंह ने बताया कि वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात रेलवे कालोनी निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई। आरोपी प्रदीप कुमार रेलवे में कार्य करता है। आरोपी ने उसे सिंगापुर भिजवाने व वहां नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी ने उसे सिंगापुर भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए का खर्च आने की बात कही। 80 हजार रुपए पहले तथा बाकी पैसे वीजा लगने के बाद देने तय हुए। आरोपी प्रदीप कुमार ने अपने साथी सिंगापुर में रहने वाले संदीप कुमार से बात की। आरोपियों ने उसे जल्द ही सिंगापुर भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान उसने आरोपियों पर विश्वास करके उन्हें 80 हजार रुपए दे दिए। काफी दिन बीतने के बाद भी आरोपियों ने उसे विदेश नहीं भेजा। जब उसने इस बारे आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर सीएम खट्टर के सख्त तेवर, नायब तहसीलदार को किया निलंबित

Tags

Next Story