yamunanagar : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत

yamunanagar :  ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत
X
रेलवे ब्रिज के पास देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

yamunanagar : शहर के रेलवे ब्रिज के पास देर शाम ट्रक (Truck) की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गांव गढ़ी बंजारा निवासी सेद कुमार ने बताया कि उसका भांजा जिला करनाल के गांव चौगांव निवासी 21 वर्षीय साहिल 28 अप्रैल को बाइक पर किसी काम से यमुनानगर आया था। रात साढ़े सात बजे जब वह बाइक पर वापस लौट रहा था तो शहर के रेलवे ब्रिज के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसके भांजे की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपित चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसके भांजे को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - yamunanagar : युवक ने किशोरी के साथ कैफे में किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

Tags

Next Story