Yamunanagar : एक्टिवा सवार युवक से बरामद हुआ प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा

Yamunanagar :  एक्टिवा सवार युवक से बरामद हुआ प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा
X
  • आरोपी से बरामद हुई प्रतिबंधित दवाईयों की कीमत एक लाख 70 हजार रुपए
  • एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने आरोपी को किया काबू

Yamunanagar : एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने करतारपुरा कॉलोनी में एक्टिवा सवार युवक से प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा बरामद हुआ। आरोपी से पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाईयों की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश का रिमांड पर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित दवाईयां लेकर आता था और युवाओं को सप्लाई करता था।

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रामपुरा के पास करतारपुरा कॉलोनी में एक युवक एक्टिवा पर सवार होकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा लेकर निकलेगा। उन्होंने एएनसी इंचार्ज इंस्पेक्टर बलराज, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सोमनाथ सतीश, एएसआई बीरबल, योगेश संदीप कमल राजेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने जाकर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के ईटीओ चमन किशोर को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जिला अंबाला जिला के साहा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ लक्की के रूप में हुई। आरोपी का करतारपुरा में भी अपना मकान है और यहीं पर रहता था। मौके पर ड्रग कंट्रोलर रितु महेला को बुलाया गया। जब उन्होंने पकड़ी गई दवाइयां की जांच की तो आरोपी के पास से 20400 ट्रामाडोल कैप्सूल व 500 इंजेक्शन पंजीन के बरामद हुए, जिनके लाने व ले जाने पर प्रतिबंध है।

आरोपी जमानत पर आया है जेल से बाहर

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अंबाला जिले में भी करीब चार मामले एनडीपीसी एक्ट के दर्ज है जो कोर्ट में विचारधीन है। आरोपी गत मई माह में पकड़ा गया था और वह गत 11 अक्टूबर को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। आते ही फिर से उसने प्रतिबंधित दवाइयां की तस्करी का काम शुरू कर दिया। आरोपी से पकड़ी गई दवाईयों की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये है।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : नाइजीरिया भेजकर नौकरी दिलाने का दिया झांसा, 35 युवकों से लाखों की ठगी



Tags

Next Story