Yamunanagar : ऑटो की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार की मौत

Yamunanagar : ऑटो की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार की मौत
X
  • पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Yamunanagar : शहर के जगाधरी मार्ग स्थित चांदपुर की मस्जिद के नजदीक ऑटो की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लक्ष्मी गार्डन निवासी कुंदन ने बताया कि उसका भाई टिंकू सुबह के वक्त विश्वकर्मा चौक की तरफ किसी काम से जा रहा था। इस दौरान चांदपुर मस्जिद के नजदीक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टिंकू सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उधर, चिलकाना निवासी रतन ने बताया कि देर शाम वह कपालमोचन मेले से मोटरसाइकिल पर अपने साथी कमल के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में यमुना पुल के नजदीक सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी मोटरसाइकिल चालक मौके से भाग गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें - मनोहर सरकार ने फतेहाबाद और हिसार में 32.69 करोड़ की 14 नई परियोजनाओं को दी मंजूरी

Tags

Next Story