हरियाणा की सभी शुगर मिलों को 20 जनवरी को किया जाएगा बंद, भारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान

हरियाणा की सभी शुगर मिलों को 20 जनवरी को किया जाएगा बंद, भारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान
X
भारतीय किसान यूनियन ने हरियाणा के तमाम सुगर मिलों को 20 जनवरी को बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय बैठक जगाधरी अनाज मंडी में हुई।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) द्वारा 20 जनवरी को प्रदेश के सभी शुगर मिलों को बंद करने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय बैठक जगाधरी अनाज मंडी में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने की। बैठक में स्थानीय शुगर मिल को बंद करने के लिए किसान नेताओं की ड्यूटियां लगाई गई।

यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक में 20 जनवरी से राज्य के सभी शुगर मिलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। ताकि किसानों के प्रति उदासीनता का रवैया अपना रही सरकार की नींद खुल सके। उन्होंने कहा कि शुगर मिल बंद अभियान में हजारों की संख्या में किसान जुटकर अपने-अपने जिले के शुगर मिलों को बंद करवाएंगे। गुंदियाना ने कहा कि यूनियन ने यह निर्णय सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं करने के विरोध में लिया गया है। उन्होंने किसानों से गन्ना छिलाई बंद करने और बीस जनवरी को शुगर मिल के समक्ष ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्र होकर शुगर मिल बंद में शामिल होने की अपील की।

यूनियन के जिला अध्यक्ष संजु गुंदियाना ने बताया कि शुगर मिल बंद करने के लिए किसानों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। सभी किसान बंद वाले दिन सुबह दस बजे सरस्वती शुगर मिल का गेट बंद करेंगे। इसी तरह प्रदेश भर के सभी शुगर मिलों को बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा। जब तक सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि नहीं करती है तब तक शुगर मिल बंद रहेंगे और कोई गन्ना पेराई नहीं होगी। इस अवसर पर यूनियन के डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर, जिला महासचिव गुरबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजू सरांवा, रुपिंदर कौर, कृष्णपाल सुढ़ल , राजकुमार, जगतार सिंह व बलिंद्र आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story