आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भी कर सकते हैं बुनियाद पोर्टल के लिए आवेदन, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग फ्री मिलेगी

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: शिक्षा विभाग द्वारा फ्री कोचिंग देने के लिए शुरू किया गया बुनियाद पोर्टल 31 जनवरी तक खुला रहेगा। जिसका लाभ लेने के लिए आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भी बुनियाद पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बुनियाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिल रहा है। शिक्षा निदेशालय का सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ऊपर उठाने का एक बेहतरीन प्रयास है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सक्षम करने के उद्देश्य से बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इस योजना के तहत फ्री कोचिंग सुविधा दी गई। इस कार्यक्रम के लिए राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। इसके बाद विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी और जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहेगा। उसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बुनियाद केंद्र पर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से विकल्प संस्थान की ओर से चयनित विद्यार्थियों की करवाई जाती है। चयनित विद्यार्थियों के लिए पठन पाठन सामग्री वर्दी यातायात सुविधाएं इत्यादि का प्रबंध विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में एनटीएसई किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत तैयारी करवाई जाती है। एनटीएसई परीक्षा छात्रवृत्ति परीक्षा है। इसमें उत्तीर्ण विद्यार्थी पीएचडी तक छात्रवृत्ति पाने के हकदार हो जाते हैं। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में दाखिले के पात्र हो जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS