Yamunanagar : किरयाने की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से लाखों की नकदी चोरी

Yamunanagar :  किरयाने की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से लाखों की नकदी चोरी
X
  • चोरों ने चार अन्य दुकानों के भी तोड़े शटर, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
  • पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

Yamunanagar : गांव गुमथला स्थित किरयाने की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने गल्ले से दो लाख रुपए चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें तीन युवक दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसते मिले। इस दौरान चोरों ने पड़ोस की चार अन्य दुकानों के भी शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गांव गुमथला निवासी अंकित ने बताया कि उसकी गांव में ही किरयाने की दुकान है। दुकान के ऊपर उसने रहने के लिए मकान बनाए हुए हैं। देर शाम वह दुकान बंद करके अपने घर पर चला गया था। सुबह साढ़े चार बजे जब वह जागा तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर दुकान से गल्ले में रखी दो लाख रुपये की नकदी, एक पायल का डिब्बा, एक रिंग का डिब्बा गायब मिला। जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की तो तीन युवक दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने दुकान के गल्ले को तोड़कर चोरी की है। इस दौरान आरोपियों ने उसकी दुकान के पास अभिषेक कुमार, अकित, संजीव कुमार व वीरेंद्र बंसल की दुकान के शटर भी तोडे़ हुए है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : दिल्ली की स्पेशल टीम ने खंगाला नीलम का घर, कुछ दस्तावेजों को साथ ले गई टीम

Tags

Next Story