Yamunanagar : कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक से 2 लाख की नगदी चोरी, आरोपी फरार

- बैंक की खिड़की की ग्रिल काटकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
- पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज, शुरू की जांच पड़ताल
Yamunanagar : गांव चमरौड़ी स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक की खिड़की की ग्रिल काटकर चोरों ने दो लाख पांच हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। सूचना मिलते ही डीएसपी रादौर गुरमेल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक चमरौड़ी के प्रबंधक बलदेव सिंह ने बताया कि वह और अन्य कर्मचारी शाम पांच बजे के करीब बैंक बंद करके घर चले गए थे। इस दौरान बैंक की तिजोरी में करीब दो लाख पांच हजार 581 रुपए मौजूद थे। सुबह के वक्त वह बैंक में पहुंचे तो बैंक की खिड़की की ग्रिल काटी हुई थी और शीशे टूटे पड़े थे। उन्होंने बैंक के भीतर जाकर देखा तो बैंक की तिजोरी को भी कटर से काट रखा था और उसमें रखे दो लाख पांच हजार 581 रुपए गायब मिले। इससे पहले वर्ष 2019 में भी चोरों ने बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके तीन महीने बाद फिर दूसरी बार अज्ञात लोगों ने बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अब चौथी बार बैंक में चोरी हुई है। बैंक के साथ स्थित पैक्स केंद्र में भी चोरों ने तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस ने बैंक प्रबंधक बलदेव सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Haryana : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन की खरीद को मिली मंज़ूरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS