Yamunanagar: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने स्मैक के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 36 ग्राम स्मैक बरामद

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थ स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों से 36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली की दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर नशीले पदार्थ लेकर गांव लेदी कोट रोड से होते हुए नशा बेचने के लिए जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, कृष्ण, सतीश, संदीप व छछरौली थाने के एएसआई कुलदीप की टीम का गठन किया गया।
टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को बाइक पर आते हुए दो व्यक्ति दिखाई दिए और बाइक पर नंबर भी नहीं था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोककर उनसे पूछताछ की तो वह पुलिस के सवालों को जवाब नहीं दे सके। पुलिस टीम ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ सैनिक कवर सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों तलाशी ली गई तो उनके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव जानीपुरा रहना निवासी शमशाद व अराईवाला निवासी तासिम के नाम से हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
11 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि कैंप में एक युवक पल्सर बाइक पर नशे की खेप बेचने के लिए आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल, रणधीर, बीरबल व गांधीनगर थाने के एएसआई मशरूफ की टीम का गठन किया गया। टीम ने बाइक सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान पुराना हमीदा निवासी विशाल के नाम से हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। हां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नशे का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि 14 जनवरी को उनकी टीम ने साढ़े सात ग्राम स्मैक के साथ अमित को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया था कि यह नशीले पदार्थ वह मुस्तकीम से लेकर आता है। उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर के सबावड़ी निवासी मुस्तकीम को भी गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS