Yamunanagar: जंगल से खैर के पेड़ काटकर चोरी, सात खैर तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

Yamunanagar: जंगल से खैर के पेड़ काटकर चोरी, सात खैर तस्करों के खिलाफ केस दर्ज
X
हरियाणा के यमुनानगर जिले स्थित गांव बीड़ ताहरपुर के जंगल से खैर के पेड़ काटकर चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: गांव बीड़ ताहरपुर के जंगल से खैर के पेड़ काटकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस टीम को आता देख कर आरोपित खैर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वनरक्षक इंचार्ज अंकित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बीड़ ताहरपुर के जंगल से कुछ लोग खैर की लकड़ी काटकर उसे गाड़ी में भर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा।

जब उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो कुछ लोग जंगल से खैर के पेड़ काटकर उन्हें गाड़ी में भर रहे थे। उन्हें आता देखकर आरोपित खैर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। आरोपितों की पहचान गांव नगली-32 निवासी मेहंदा, शमशाद, आलिम तथा गांव जाटांवाला निवासी नूर मोहम्मद, वाजिद, रिजवान व हिमाचल प्रदेश के गांव पलौड़ी निवासी कुर्बान के रूप में हुई। जब उन्होंने गाड़ी की जांच की तो गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। जांच करने पर जंगल से 10 खैर के पेड़ कटे हुए मिले। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story