अंतरराज्यीय लूट गिरोह के मुख्य आरोपित बुरान समेत तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी व अवैध हथियार किए बरामद

अंतरराज्यीय लूट गिरोह के मुख्य आरोपित बुरान समेत तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी व अवैध हथियार किए बरामद
X
यमुनानगर में लूट गिरोह के मुख्य आरोपित समेत तीन शातिर सदस्यों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया फिर उसे रिमांड पर ले लिया है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: लूट गिरोह के मुख्य आरोपित समेत तीन शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया। बताया गया है कि गिरोह के मुख्य आरोपित बुरान उर्फ भूरा पर विभिन्न राज्यों में लूट समेत दर्जन भर संगीन अपराधों के आरोप में मामले दर्ज हैं।

जिला पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सुघ के नजदीक स्थित जंगल में दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। वह किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देश पर सेल के सब इंस्पेक्टर अनिल राणा को बोगस राहगिर बनाकर भेजा गया और उनके साथ पुलिस कर्मचारियों की टीम का गठन करके उनकी सुरक्षा के लिए भेजा गया। योजना के मुताबिक सब इंस्पेक्टर अनिल राणा बोगल राहगिर बनकर जंगल में से गुजरने लगा और जांच टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया।

इसी बीच बोगस राहगिर बने अनिल राणा को आरोपियों ने हथियारों के बल पर रोक लिया और उससे पैसे आदि लूटने लगे। मगर इसी बीच उनकी सुरक्षा के लिए गठित की गई पुलिस कर्मचारियों की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, जिंदा राउंड व लोहे के सरिये समेत एक चोरी टाटा एस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान बुरान गिरोह के मुख्य आरोपी यूपी के गांव दुमझेड़ा निवासी बुरान उर्फ भूरा व शुभम के रूप में हुई। इस दौरान पूछताछ में उन्होंने मामले में शामिल अपने एक अन्य साथी अजय कुमार के बारे में बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपित गिरोह के तीसरे सदस्य अजय को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

मुख्य आरोपी बुरान पर हैं दर्जन भर संगीन मामले दर्ज

एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी रमेश राणा ने बताया कि गिरोह के मुख्य आरोपी बुरान उर्फ भूरा पर हिमाचल, उत्तर प्रदेश, यमुनानगर समेत अन्य स्थानों पर लूट, डकैती, गोकशी, हत्या व अन्य संगीन धाराओं में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story