विदेश भेजने के नाम पर व्यक्ति से हड़पे तीन लाख 80 हजार, पैसे वापिस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: रादौर कस्बे में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से एजेंट ने तीन लाख 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। यही नहीं, राशि लेने के बावजूद न तो युवक को विदेश भेजा गया और न ही उसकी लाखों रुपये की राशि उसे वापिस की गई। वहीं उसे राशि वापस मांगने पर जान से मारने की धमकियां दी गई। पुलिस ने प्रभावित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव घेसपुर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अच्छे रोजगार के लिए विदेश जाकर पैसा कमाना चाहता था। जिसको लेकर वह जम्मू कॉलोनी यमुनानगर निवासी मनोज कुमार व गांव खुर्दबन निवासी गौरव मंढाण से मिला। जो कि आपस में पार्टनर थे और लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे। वह कनाडा जाना चाहता था।
उसकी मुलाकात उसके जानकार प्रवीण उर्फ बब्लू से हुई। जिसने उसे गौरव से मिलवाया। गौरव ने उसे बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। वह उसे भी विदेश भिजवा देगा। जिसको लेकर उनसे 18 लाख रुपये की मांग की गई और फाइल तैयार करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये देने को कहा गया। विनोद कुमार निवासी जम्मू कॉलोनी व मालिक दुकानदार जय परशुराम डेटिंग पेंटिंग रादौर ने उसे विश्वास दिलवाया कि वह विदेश जाने के लिए गौरव व मनोज के पास राशि जमा करवा दे। जिसके बाद उसने फरवरी 2020 में 50 हजार रुपये ऑनलाइन मनोज द्वारा बताये गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
बाद में उसने सितंबर 2021 में अलग-अलग तारीखों में 3 लाख रुपये मनोज द्वारा बताये गए खाते में ट्रांसफर किए और उसे आश्वासन दिया गया कि दो महीने के अंदर उसे विदेश भेज दिया जायेगा। जिसको लेकर उसके कागजात भी जमा कर लिए। इसके बाद मनोज व गौरव ने उसे कहा कि उसकी फाइल एबैंसी में भेजकर मंजूर करवानी है। जिसको लेकर उसने 30 हजार 800 रुपये और ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इस प्रकार उससे 3 लाख 80 हजार रुपये वसूल किए गए। लेकिन लाखों रुपये की राशि लेने के बावजूद उसे न तो विदेश भेजा गया और न ही उसकी लाखो रूपये की राशि वापस की गई। उसे वीजा के लिए इंतजार करने बारे कहा गया।
बाद में उसके सारे पैसे वापस किए जाने का आश्वासन दिया गया। उसे साढ़े 3 लाख रुपये का चेक दिया गया। लेकिन उनके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया। उसने अपनी लाखों रूपये राशि मनोज व गौरव से वापिस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। प्रभावित द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार, गौरव मंढाण व विनोद कुमार के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS