चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन युवकों को ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: जिले के खारवन में चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन युवकों को ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर गांव में घुमाया। हालांकि घटना एक दिन पहले की है। शनिवार को आरोपित युवकों को गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ तो इसका खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्मैक का नशा करते हैं और दो दिन पहले तीनों युवकों ने वेल्डिंग की दुकान से बट चोरी कर लिया था। जानकारी के अनुसार गांव खारवन में हर्ष रोलिंग के नाम से शटर लगाने की दुकान है। गत 19 जनवरी को देर शाम दुकानदार दुकान बंद करके किसी काम से थोड़ी देर के लिए बाहर गया तो गांव के ही तीन युवकों ने दुकान पर लोहे के एंगल सीधे करने के लिए रखे गए बट को चोरी कर लिया और उस बट को ले जाकर गांव में ही कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया।
जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसे वहां से बट गायब मिला। बट की तलाश करता हुआ वह दुकानदार जब कबाड़ी की दुकान पर पहुंचा तो कबाड़ी की दुकान संचालक ने उसे बताया कि उनके मोहल्ले के ही तीन युवकों ने इस बट को उसके पास बेचा हैं। जब उसने युवकों के परिजनों से बात की तो पता चला कि तीनों लड़के स्मैक का नशा करते हैं और गांव में चोरी की कई वारदातें कर चुके हैं। इसके बाद सभी गांव वासी इकट्ठा हुए और सभी गांव वासियों ने आपस में मिलकर तीनों को अर्धनग्न करके गांव में घुमाने का फैसला लिया। जिसके बाद गांव वालों ने तीनों को अर्धनग्न कर गांव की गलियों में घुमाया। हालांकि गांव वासियों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी।सदर जगाधरी थाना प्रभारी कुसुम का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही वह गांव में टीम गई थी। उनके पास मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS