Yamunanagar : साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर हड़पे लाखों रुपये

Yamunanagar : साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर हड़पे लाखों रुपये
X
पार्ट टाइम जॉन देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी से 18 लाख 96 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Yamunanagar : साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉन देने का झांसा देकर नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी से 18 लाख 96 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपी ठगों ने उसे बिटमैक्स कंपनी में रेटिंग इंप्रूव कर कमीशन देने का झांसा दिया था। आरोपियों ने विश्वास जताने के लिए उसके अकाउंट में कमीशन के रुपये भेज भी दिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

कांसापुर रोड स्थित रामनगर निवासी राम प्रकाश ने बताया कि वह नेवी से रिटायर्ड है। 20 फरवरी को वह अपने घर पर था। उसने टेलीग्राम पर एक मैसेज देखा, जिसमें पार्ट टाइम जॉब के बारे में लिखा गया था। जब उसने टेलीग्राम पर मैसेज किया तो आरोपी ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा। उसने आरोपी को अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया, जिसके बाद उनमें बात होने लगी। आरोपी ने चैट के माध्यम से उसे बताया कि बिटमैक्स कंपनी है। इस पर आपको अपनी रेटिंग इंप्रूव करनी है। रेटिंग पर आपको कमीशन मिलेगा। जैसे ही उसने बिटमैक्स कंपनी में रजिस्टर्ड किया तो आरोपियों ने उसके पोर्टल अकाउंट में साढ़े दस हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके पास रिव्यु करने के लिए लिंक भेजते रहे। जब वह रिव्यु करता तो उसके पास कमीशन के तौर पर 1034 रुपये अकाउंट में आ गए।

आरोपियों ने उसे कहा कि अगर वह ओर काम करना चाहते हैं तो इसमे साढ़े दस हजार रुपये डाल दो। आपके पास 28 रिव्यु आ जाएंगे। उसने आरोपियों द्वारा भेजे गए अकाउंट में यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उससे अलग-अलग तिथियों में 18 लाख 96 हजार 329 रुपये जमा करवा लिए। मगर इसके बाद रिव्यु पर उसे कमीशन मिलना बंद हो गया। जब उसने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना साइबर क्राइम पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - ग्रुप ए, बी, सी व डी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में आएगी तेजी, एचआरएमएस में शामिल किया नया मॉड्यूल






Tags

Next Story