Yamunanagar : साइबर ठगों ने सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर को बनाया अपना शिकार

- धोखाधड़ी कर ठग लिए 94 हजार
- पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
Yamunanagar : साइबर ठगों ने खुद को एसीपी बताकर सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर से 94 हजार रुपए ठग (Thug) लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जगाधरी की सावनपुरी कॉलोनी निवासी कंवरपाल ने बताया कि 12 जुलाई को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम दिल्ली का अपने आपको एसीपी आलोक शर्मा बताया। आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसने साइबर अपराध किया है, जिसको लेकर उस पर साइबर अपराध के मामले में गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज हैं। इन केसों के संबंध में कुछ अश्लील व संदिग्ध सामग्री भी यूट्यब चैनल पर डाली गई है। यह सब सुनकर वह घबरा गया। खुद को एसीपी बताने वाले साइबर ठग ने उन्हें कहा कि यदि वह बचना चाहता है तो रोहन से बातचीत करे। जिसका नंबर भी आरोपी ने उसे दिया। यह सुनकर वह पूरी तरह से घबरा गया।
उसने आरोपी द्वारा दिए नंबर पर फोन कर रोहन नाम के व्यक्ति से बात की। उसने भी वही बात दोहराई और कहा कि उस पर गैर जमानती धाराओं में साइबर अपराध का केस दर्ज है। यदि वह इस केस से बचना चाहता है तो उसे पैसे देने होंगे, नहीं तो उसे जेल में डाल देंगे। बाकी की पूरी जिंदगी जेल में सड़ोगे। इसके बाद आरोपी ने उसे खाता नंबर भेजा। आरोपी ने उससे अलग-अलग कर अपने खाते में 94 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद उन पर और पैसे देने का दबाव बनाया जाने लगा। उसने इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों से बात की। उन्होंने इस संबंध में साइबर ठगी के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत डाल दी। जिसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS