Yamunanagar : साइबर ठगों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर युवक के खाते से निकाले लाखों

Yamunanagar : साइबर ठगों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर युवक के खाते से निकाले लाखों
X
  • मॉडल टाउन निवासी सागर सिबल के साथ हुई घटना
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

Yamunanagar : साइबर ठगों ने शहर के मॉडल टाउन निवासी सागर सिबल के मोबाइल पर लिंक भेजकर उसके अकाउंट से चार लाख 91 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन निवासी सागर सिबल ने बताया कि वह छछरौली के एचडीएफसी बैंक में पर्सनल बैंकर के पद पर नौकरी करता है। 14 जून को उसके व्हाट्सएप नंबर पर क्रिप्टो की एप्लीकेशन का लिंक आया। जब उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो वह टेलीग्राम ऐप पर चला गया। उसने वहां से एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली। जब उसने वह साइट खोली तो उसके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। इस प्रकार साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से चार लाख 91 हजार रुपए निकाल लिए। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rewari : जमीनी विवाद में युवक पर फायरिंग, 2 आरोपी काबू

Tags

Next Story