Yamunanagar : घर से 7 दिन पहले लापता हुए युवक का मिला शव

Yamunanagar : घर से 7 दिन पहले लापता हुए युवक का मिला शव
X
  • शव के गले पर मिले निशान, हत्या की जताई आशंका
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुरु की जांच

Yamunanagar : शहर की आत्मापुरी कॉलोनी से सात दिन पहले लापता हुए युवक का शव वीरवार को पावर हाउस यमुनानगर के पास खाली प्लाट से बरामद हुआ। शव के गले पर निशान मिलने से उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक शहर की आत्मापुरी कॉलोनी निवासी रुदल प्लाईवुड फैक्टरी में आपरेटर के पद पर नौकरी करता था। छह दिसंबर की शाम को उसके पास किसी का फोन आया था। जिसके बाद वह फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। उसके भाई अनुज ने बताया कि भाई का नंबर भी बंद आता रहा। उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं लग रहा था। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। आरोप है कि दो दिन बाद आठ दिसंबर को उसके भाई की गुमशुदगी दर्ज की गई। भाई का पता लगाने के लिए कई बार पुलिस के चक्कर काटे। पुलिस उन्हें जांच करने की बात कहकर घर भेज देती थी।

परिजनों ने उसके गुमशुदा होने के पोस्टर भी चस्पा कराए थे। जिसमें सूचना देने वाले को इनाम देने के बारे में भी लिखा गया था। इसी दौरान गत 12 दिसंबर को खाली प्लाट में रूदल के जूते परिजनों को मिले थे। जिनके बारे में पुलिस को जानकारी दी गई थी। आज उसका शव शहर के पावर हाउस के पास पड़ा हुआ मिला है। शव के गले पर निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने रुदल की गला घोंटकर हत्या करके शव खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले में की जा रही जांच

मामले की जांच कर रहे हमीदा चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : कारी धारणी में कुंड की खुदाई के दौरान मिली लोहे व पत्थर की प्राचीन वस्तुएं

Tags

Next Story