Yamunanagar: प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, कार में भरकर ला रहा था दवाइयों का जखीरा

Yamunanagar: प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, कार में भरकर ला रहा था दवाइयों का जखीरा
X
यमुनानगर में लाखों रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे के साथ पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: लाखों रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे के साथ पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाई के दस हजार 80 कैप्सूल व 75 हजार टेबलेट समेत विभिन्न दवाइयों के सिरप व इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के चलते पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो ने उत्तर प्रदेश से कार में भरकर हरियाणा में सप्लाई करने आ रहे एक नशा तस्कर को कलानौर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि जिला में नशे की इतनी बड़ी खेप पहली बार पकड़ी गई है। नशे की इस खेप की बाजार में कीमत लाखों रुपये में है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी की पहचान बराड़ा के हरी नगर कॉलोनी निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी से प्रतिबंधित दवा स्पास्मो प्रोक्सीवोन के बीस डिब्बों में भरे 2880 कैप्सूल, लोमोटिल प्रतिबंधित दवाई के दस डिब्बे में भरे 60 हजार कैप्सूल, पीओन स्पेस प्लस के 25 डिब्बे में छह हजार कैप्सूल, एलप्राजोलम के 25 डिब्बों में 15 हजार टेबलेट, क्लोफिनियामाइन दवाई के दो डिब्बों में सिरप की 300 शीशी, हाइड्रोक्लोराइड के पांच डिब्बे में 1200 कैप्सूल, ट्रामाडोल दो डिब्बो में सौ इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि जिले में नशे का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story