yamunanagar: कला अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के निवास स्थान के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: हरियाणा कला अध्यापकों ने सोमवार को जगाधरी स्थित शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास स्थान के समक्ष अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मिलकर उनकी मांगे पूरी करवाए जाने की मांग की। मौके पर शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
सोमवार सुबह सैकड़ों कला अध्यापक जिला सचिवालय के समक्ष एकत्र हो गए। इसके बाद कला अध्यापक रोष मार्च करते हुए जगाधरी स्थित कंवरपाल के निवास स्थान पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। मौके पर उन्होंने काफी देर प्रदर्शन करने के बाद वहां मौजूद शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मुलाकात कर अपनी मांगो के बारे में उन्हें अवगत करवाया। मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नेता विकास कुमार ने शिक्षा मंत्री को बताया कि पिछली सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन निकाला गया था। जिसमें आईटीआई से पास करने वाले टीचर को ही कला अध्यापकों के लिए सिलेक्शन की बात कही गई थी। जबकि उन्होंने प्रदेश की ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा लिया है।
इसको सरकार मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने सरकार से वर्तमान सरकार के नोटिफिकेशन में संशोधन कर उन्हें नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है। जिसमें सरकार द्वारा जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय लिया गया है। अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री से अदालत में सरकार द्वारा उनका पक्ष रखे जाने की मांग की। मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अध्यापकों को उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर रमेश कुमार, सतीश कुमार, रजनी, संतोष, राजकुमार व प्रमोद आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS