yamunanagar: पांच युवकों की नहर में डुबोकर हत्या, पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के यमुनानगर जिले में पांच युवकों की मौत की घटना सामने आई है। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो ने पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए पांच युवकों की डुबोकर हत्या करने के मामले में पांच हजार के इनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया।
मामले की जांच कर रहे पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मामले में फरार चल रहा पांच हजार रुपए का इनामी मुख्य आरोपित महावीर कालोनी निवासी भरत उर्फ भरतू मुलाना के नजदीक देखा गया है। सूचना मिलते ही जांच टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जांच टीम ने दबिश देकर आरोपी भरत उर्फ भरतु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपित की पिछले आठ माह से तलाश कर रही थी। इससे पहले मामले में दस आरोपी गिरफ्तार किए चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की 15 मई 2022 को अलाउद्दीन अपने चार अन्य साथियों के साथ बुडि़या के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर में नहा रहा था। इस दौरान वहां पर आरोपित भरत उर्फ भरतु अपने अन्य दस बारह साथियों के साथ पहुंच गया और वहां नहर में नहा रहे अलाउद्दीन व उसके चार दोस्तों पर हमला कर दिया। जिससे उन पांचों युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने आरोपित भरत समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।
इस दौरान मुख्य आरोपित भरत फरार हो गया था। जबकि पुलिस ने उस समय मामले में गोविंदपुरी निवासी लवदीप उर्फ लाड्डी, बैंक कॉलोनी निवासी जतिन उर्फ कालू, संदीप पंडित व दाउद, राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत, बैंक कालोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कालोनी निवासी संदीप पंडित, लक्की व टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाऊद को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मामले का मुख्य आरोपी भरतू फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। अब पुलिस को आरोपित भरत को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपित पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि भारत उर्फ भरतू के खिलाफ पहले भी छह अपराधिक मामले दर्ज हैं। जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। इनमें से एक मुकदमे में आरोपी को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS