Yamunanagar : मारपीट से आहत विक्की पहलवान ने मौत को लगाया गले

- गांव के ही जग्गा पहलवान पर पहलवानी करने की रंजिश में मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
- पहलवान विक्की ने घर के आंगन में पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
- पुलिस ने आरोपी पहलवान के खिलाफ किया आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज
Yamunanagar : गांव अमादलपुर में विक्की पहलवान ने अपने घर के आंगन में लगे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गांव के ही जग्गा पहलवान पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि जग्गा पहलवान ने विक्की के साथ पहलवानी करने की रंजिश में मारपीट की थी। जिससे आहत होकर उसने फंदा लगाकर जान दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार गांव अमादलपुर निवासी सत्यपाल ने बताया कि वह चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज में सफाई कर्मी है। उनका सबसे छोटा बेटा विक्की पहलवानी करता था। जिस वजह से उससे गांव का ही जगपाल उर्फ जग्गा पहलवान रंजिश रखता था। वह कई बार उसके बेटे से झगड़ा कर चुका था। रात लगभग नौ बजे विक्की व गांव के ही एक व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे जग्गा पहलवान ने विक्की के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसे जमकर पीटा। उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी जग्गा नहीं माना। जग्गा पहलवान की मारपीट से उसके बेटे ने बेइज्जती महसूस की। मारपीट के बाद उसका बेटा काफी परेशान था। वहां से घर पर आने के बाद उसने घर के ही आंगन में लगे पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। उन्होंने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। आरोप है कि उसके बेटे ने जग्गा पहलवान से तंग आकर आत्महत्या की है।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
थाना बूडिया प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि पहलवान विक्की की आत्महत्या के मामले में आरोपी जग्गा पहलवान पर केस दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS