Yamunanagar : पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखों

Yamunanagar : पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखों
X
अंबाला पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उससे साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Yamunanagar : छाछरौली निवासी मनिंदर सिंह को अंबाला (Ambala) पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उससे साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। जब वह नौकरी के लिए हेड ऑफिस गया तो उसका ज्वाइनिंग लेटर फर्जी बताकर स्टाफ ने उसे वहां से वापस भेज दिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

छाछरौली निवासी मनिंदर सिंह ने बताया कि बराड़ा निवासी हरदीप सिंह उसके बड़े भाई के साथ पढ़ता था और उसके बड़े भाई को अच्छी तरह जानता था। जून 2021 में आरोपी हरदीप सिंह उनके घर पर आया। आरोपी ने उसके बड़े भाई को कहा कि वह उसके छोटे भाई मनिंदर सिंह को नौकरी दिलवा देगा। उसकी सरकारी विभागों में अच्छी जान पहचान है। उसका भाई आरोपी की बातों में आ गया। तब आरोपी ने उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की मांग की। आरोपी की बातों में आकर उसके भाई ने उसी समय एक लाख रुपए आरोपी को नकद दे दिए। इसके बाद जुलाई 2021 में आरोपी ने उसे अंबाला हेड पोस्ट ऑफिस बुलाया। जहां आरोपी उसे चार दिन घुमाता रहा। एक दिन आरोपी उसे पोस्ट ऑफिस के अंदर ले गया। जहां आरोपी ने उसे कुछ लोगों से मिलवाया।

इसके बाद आरोपी ने उसे कहा कि उसका इंटरव्यू हो गया है। वह बकाया ढ़ाई लाख रुपए का इंतजाम कर ले। उसने गोल्ड लोन पर डेढ़ लाख रुपए लेकर 29 अगस्त 2021 को आरोपी को दे दिए। आरोपी ने कुछ दिन इंतजार करने को कहा। कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे कहा कि उसका ज्वाइनिंग लेटर तैयार हो गया है, बकाया एक लाख रुपए की राशि भी दे दो। आरोपी की बातों में आकर उसकी माता ने 21 सितंबर 2021 को प्राइवेट कंपनी से लोन लेकर एक लाख रुपए आरोपी हरदीप सिंह को दे दिए। 23 सितंबर को आरोपी ने उसे एक ज्वाइनिंग लेटर व्हाट्सएप पर भेजा। तीन दिन बाद ओरिजिनल ज्वाइनिंग लेटर उसे दे दिया और कहा कि अंबाला हेड पोस्ट ऑफिस में जाकर ज्वाइनिंग कर ले। जब वह अंबाला हेड पोस्ट ऑफिस में गया तो उन्होंने उसे नकली ज्वाइनिंग लेटर बताकर वहां से भगा दिया। जब उन्होंने आरोपी से बातचीत की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोप है कि आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए ठगे है।

यह भी पढ़ें - CET को लेकर यूथ कांग्रेस का हर लोकसभा में धरना प्रदर्शन,10 जुलाई को सोनीपत से होगी शुरुआत





Tags

Next Story