Yamunanagar : खुदाई में सोने के आभूषण मिलने की बात कहकर बस परिचालक से ठगे लाखों

Yamunanagar : खुदाई में सोने के आभूषण मिलने की बात कहकर बस परिचालक से ठगे लाखों
X
  • जांच में नकली मिले आभूषण, बस परिचालक को ठगी का अहसास
  • पुलिस ने 3 लोगाें के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Yamunanagar : ठगों ने खुदाई में सोने के आभूषण मिलने की बात कहकर बस परिचालक नवीन कुमार से पांच लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने सोने के आभूषणों के बदले आठ लाख रुपए लेने तय किए थे। पांच लाख रुपए लेने के बाद जब आरोपी काफी दिन तक बाकी के तीन लाख रुपए लेने नहीं आए तो मामले का खुलासा हुआ। जांच करवाने पर आभूषण नकली मिले। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिसार की शांति कालोनी निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह बस में परिचालक के पद पर नौकरी करता है। एक दिन वह बस लेकर उत्तर प्रदेश से यमुनानगर आ रहे थे। गांव कलानौर के नजदीक बस में दो व्यक्ति चढ़े। एक आरोपी ने अपना नाम करण प्रजापत और दूसरे व्यक्ति को अपना साला बताया। आरोपियों के पास प्राचीन काल के दो-तीन सिक्के थे। आरोपियों ने उसे सिक्के दिखाकर उसे चलाने के लिए कहा। उसने आरोपियों को वह सिक्के चलाने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी उससे बात करने लगे। बस में सवारियों की संख्या कम थी तो वह भी आरोपियों से बात करने लगा। आरोपियों ने उसे कहा कि वह कुरूक्षेत्र एरिया में खुदाई कर रहे हैं। उन्हें यह सिक्के खुदाई में मिले हैं। खुदाई में उन्हें सोने व चांदी के काफी आभूषण भी मिले हैं। यह बात आप किसी को मत बताना, वरना उनके मालिक को यह बात पता चल जाएगी और वह उन्हें नौकरी से निकाल देंगे।

आरोपियों ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद आरोपी यमुनानगर उतर गए और उससे फोन पर बात करने लगे। इसके बाद आरोपी उसे मिलने के लिए आए। आरोपियों के साथ एक महिला भी थी। आरोपी उसे अपनी पत्नी बता रहा था। आरोपियों के पास एक बैग में काफी आभूषण थे, जिसकी कीमत वह करीब 15-16 लाख रुपए बता रहे थे। आरोपियों ने उसे आठ लाख रुपए में देना तय कर लिया। उसने आरोपियों पर विश्वास करके उन्हें पांच लाख रुपए नगद दे दिए और तीन लाख रुपए बाद में देने को कहा। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी उसके पास से पैसे लेने के लिए नहीं आए। जब उसने आरोपियों के मोबाइल पर संपर्क किया तो उनका मोबाइल नंबर भी नहीं लगा। जब उसने शक होने पर आभूषणों की जांच करवाई तो वह नकली मिले। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - नेपाल का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा गुरुकुल कुरुक्षेत्र, 3 दिनों तक सीखेंगे प्राकृतिक खेती के गुर

Tags

Next Story