Yamunanagar : कनाडा भेजने के नाम पर युवती से ठगे लाखों

Yamunanagar : कनाडा भेजने के नाम पर युवती से ठगे लाखों
X
  • पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
  • पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

Yamunanagar : कनाडा भेजने के नाम पर तीन लोगों ने कृष्णा कॉलोनी निवासी शालू शर्मा से साढ़े नौ लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने 18 लाख रुपए में कनाडा भेजने का सौदा तय किया था। आरोपियों ने नौ लाख रुपए पहले और बाकि पैसे बाद में लेने की बात कही थी। आरोपियों ने युवती को फर्जी वीजा थमा दिया। जब युवती को फर्जी वीजा के बारे में पता चला तो उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कृष्णा कॉलोनी निवासी शालू शर्मा ने बताया कि उसने बीएससी नर्सिंग की है। वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहती थी। फ्रेंडस कॉलोनी निवासी जोनी व मनिंद्र सिंह उर्फ मोनी से उनकी पारिवारिक जान पहचान है। एक शादी में मनिंद्र सिंह ने उसकी पहचान जसबीर सिंह से कराई। उसने उसे बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए उसके फोन पर कनाडा, न्यूजीलैंड व अन्य देशों के वीजा भेजे। यह देखकर वह आरोपी की बातों में आ गई। अपने माता पिता से बात करने के लिए उसने आरोपी को घर पर बुलाया। आरोपी ने 18 लाख रुपए में कनाडा का वीजा लगवाने की बात कही। आरोपी ने चार लाख रुपए पहले और बाकी रुपए कनाडा जाने के बाद दो वर्ष का वर्क परमिट मिलने के बाद देने के लिए कहा।

उसने व उसके परिजनों ने आरोपी की बातों पर विश्वास कर लिया। इसके बाद आरोपी ने वीजा व अन्य खर्चों के नाम पर उनसे अलग-अलग कर साढ़े नौ लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी ने उसके पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए। इस तरह से काफी समय बीत गया। जब उसने आरोपी से बात की तो उसने उसके पास वीजा भेजा। जब उसने वीजा की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Mahendragarh : पानी के टैंक में गिरी बेसहारा घूमती गाय, रिटायर्ड आइएएस के प्रयासों से जीवित निकाला बाहर



Tags

Next Story