Yamunanagar : रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 3 सहेलियों से हड़पे लाखों रुपए

Yamunanagar : रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 3 सहेलियों से हड़पे लाखों रुपए
X
रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक महिला व दो लोगों ने तीन सहेलियों से दस लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Yamunanagar : रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक महिला व दो लोगों ने तीन सहेलियों से दस लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने उन्हें जल्द ही ज्वाइंनिग लेटर देने की बात कही। जब उन्हें ज्वाइंनिग लेटर नहीं मिले तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

गुरू तेग बहादुर नगर निवासी कृतिका शर्मा ने बताया कि वह स्नातक है और नौकरी की तलाश कर रही है। उसने बताया कि आदर्श नगर कन्हैया साहिब चौक निवासी निशा को वह पहले से जानती थी। निशा ने उसे बताया कि उसके परिचित ने उसे बताया है कि अमृतसर पंजाब निवासी कुलदीप लोगों को नौकरी दिलवाने का काम करता है। इस दौरान उन्होंने कुलदीप का मोबाइल नंबर लेकर उससे बात की। कुलदीप ने उन्हें यमुनानगर आकर बात करने की बात कही। इसके बाद मई 2022 में आरोपी कुलदीप अपने साथी पंजाब के तलवाड़ा निवासी अवरिंद्र के साथ उनके घर पर आकर मिला। आरोपियों ने उन्हें रेलवे में बुकिंग क्लर्क के पद पर नौकरी दिलवाने की बात कही। आरोपियों ने उनसे उसके दस्तावेज तथा एक-एक लाख रुपए एडवांस ले लिए।

इसके बाद आरोपियों ने उनसे कहा कि अगर उनका कोई ओर जानकर रेलवे में नौकरी लगने का इच्छुक है तो वह उसे भी नौकरी दिलवा सकते हैं। उन्होंने अपनी दोस्त कांसापुर निवासी प्रभजोत को भी नौकरी दिलवाने के लिए कहा। आरोपियों ने उनकी दोस्त प्रभजोत से उनके दस्तावेज तथा 50 हजार रुपए एडवांस ले लिए। आरोपियों ने उन्हें जल्द ही नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उन तीनों से अलग-अलग तिथियों में दस लाख दस हजार रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उनके व्हाट्सएप पर उनका ज्वाइंनिग लेटर भेज दिया। आरोपियों ने उन्हें दिल्ली बुलाया, जिसके बाद वह तीनों अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली पहुंची। वहां उन्हें कुलदीप व अवरिंद्र मिले। आरोपियों ने वहां उन्हें दिल्ली निवासी रीतू से मिलवाया और उसे रेलवे विभाग का अधिकारी बताया।

रीतू ने उनसे बुकिंग क्लर्क के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद आरोपियों ने कृतिका शर्मा और निशा को दिल्ली तथा प्रभजोत को अंबाला में नौकरी दिलवाने की बात की। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। जब उन्होंने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। दोबारा पैसे मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rewari : पत्नी व ससुरालियों से परेशान युवक ने लगाया फांसी का फंद




Tags

Next Story