Yamunanagar : लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से व्यक्ति को भेजा पत्र, मांगी 10 लाख की रंगदारी

Yamunanagar : लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से व्यक्ति को भेजा पत्र, मांगी 10 लाख की रंगदारी
X
  • पैसे न देने पर लड़के को दी जान से मारने की धमकी
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

Yamunanagar : गांव बलाचौर निवासी त्रिलोचन सिंह के घर पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से एक पत्र भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। पैसे न देने पर उसके लड़के को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने त्रिलोचन सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गांव बलाचौर निवासी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधू नवनीत कौर 13 अगस्त को सुबह नौ बजे घर की सफाई कर रही थी। जब वह सफाई करते हुए घर के दरवाजे पर पहुंची तो उसे वहां पर एक लिफाफा पड़ा हुआ मिला। जिस पर उसका नाम त्रिलोचन सिंह गांव बलाचौर लिखा हुआ था। जब उसने वह लिफाफा खोलकर देखा तो अंदर से एक सफेद कागज पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखकर नीचे 10 लाख रुपए अदा करने की बात लिखी हुई थी। 10 लाख रुपए न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पत्र में लिखा गया था कि यह पत्र लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप द्वारा भेजा जा रहा है और उनके द्वारा पूरे हरियाणा के सभी उद्योगपतियों व उच्च कोटि के जमींदारों से कुछ मांग की है, जिसमें उसका नाम भी शामिल है। उनकी सूचना के आधार पर उसका नाम त्रिलोचन सिंह वासी बलाचौर का रहने वाला है। उसे भी सभी की तरह 10 लाख रुपए की कीमत अदा करनी होगी।

कुछ भी होशियारी करने से पहले अपने परिवार वालों का ख्याल कर लेना। हमारे ग्रुप का पता कर लेना। यह रकम कहां और कब पहुंचानी है। अगले पत्र में बता दिया जाएगा। पत्र में लिखा गया कि पुलिस या किसी भी किस्म की टीम को सूचना देने पर उन्हें पता चल जाएगा और उनका फूल जैसा बेटा हमारे हाथों में खिल जाएगा। पांच दिन बाद दूसरे पत्र का इंतजार करना और पैसे तैयार रखना। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले सभी को अपना हिस्सा देना पड़ेगा। तुमने भी शेयर खरीदा है तो तुम भी इसके भागीदार हो और यह ऑनलाइन ट्रेडिंग ही हमें तुम तक लेकर आई। अपना हिस्सा देकर अपने आप को सुरक्षित रखें बाकी सभी और गैर ग्रुप से आपको सुरक्षित रखना हमारा काम है। अपनी ऑनलाइन कमाई में से हमारा हिस्सा देना तुम्हारा काम है। आस पड़ोस में बात बताकर देख लेना, सजा साथ के साथ मिलेगी। त्रिलोचन सिंह ने पत्र पढ़ने के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : मोबाइल पर लिंक भेजकर टास्क पूरा करवाने के नाम पर युवक से हड़पे 33 लाख 29 हजार





Tags

Next Story