Yamunanagar : कोठी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से लिया लाखों का लोन

Yamunanagar : कोठी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से लिया लाखों का लोन
X
  • पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
  • पुलिस मामले में तीनों आरोपियों की कर रही तलाश

Yamunanagar : गांव फेरूवाला निवासी लवप्रीत की कोठी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से साढ़े छह लाख रुपए का लोन ले लिया। आरोप गांव संखेड़ा निवासी गौरव, उसकी मां निर्मला व अंकुश पर लगा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार गांव फेरूवाला निवासी लवप्रीत ने बताया कि गांव संखेड़ा निवासी अंकुश ने उनके गांव में पोल्ट्री फार्म बनाया हुआ है, जिस कारण वह अंकुश को जानता है। करीब एक साल पहले अंकुश व गौरव के साथ उनकी कोठी पर आया। वह उसे कहने लगा कि उसे उनकी कोठी बहुत पंसद है। वह भी उनकी कोठी जैसी ही अपनी कोठी बनाना चाहता है। इसलिए वह उसकी फोटो व कमरों की पैमाइश करना चाहता है। उसने आरोपी पर विश्वास करके उसे अपनी कोठी की पैमाइश करने व फोटो खिंचने की इजाजत दे दी। जिसके बाद आरोपियों ने उनकी कोठी की फोटो व पैमाइश कर ली। गत 30 अक्टूबर को आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी उनके घर पर आए और गौरव के बारे में पूछने लगे। बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि गौरव व अंकुश ने यह कोठी अपनी बताकर उस पर लोन लिया हुआ है। इस दौरान आरोपियों ने निर्मला के नाम से उसकी रजिस्ट्री भी करवाई हुई है। यह सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कोठी की फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर उस पर बैंक से साढ़े छह लाख रुपए का लोन लिया हुआ है। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - सत्यवान आर्य का लेख : प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व चौधरी मित्रसेन आर्य

Tags

Next Story