Yamunanagar : नहर में कूदा राजमिस्त्री, पानी में तैरता मिला शव

- 4 दिन पहले राज मिस्त्री ने दादूपुर हेड के नजदीक नहर में लगा दी थी छलांग
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
Yamunanagar : जिले के दादूपुर हेड के नजदीक चार दिन पहले नहर में छलांग लगाने वाले राज मिस्त्री का शव शनिवार को यमुनानगर के सिंचाई विभाग के नजदीक पानी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मामले में जांच किए जाने की मांग की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंचाई विभाग के विश्रामगृह के नजदीक यमुना नहर में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मृतक की पहचान यूपी के गांव गादीपुर निवासी कंवरपाल के रुप में हुई। पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की तो वह शव कंवरपाल का था। मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि उसका भाई कंवरपाल राज मिस्त्री का काम करता था। गत बुधवार सुबह वह अपने काम के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली थी कि कंवरपाल ने दादूपुर के नजदीक नहर में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही वह और पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी नहर में तलाश की। मगर उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। उसका भाई कंवरपाल पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह परिवार में खुश था। उन्हें आशंका है कि किसी के दबाव में आने पर उसने नहर में कूदकर अपनी जान दी है। मृतक के परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है मामले में जांच कर रहे छछरौली थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले में मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS