Yamunanagar : विदेश से नकली रिश्तेदार बनकर व्यक्ति से ठगे लाखों रुपए

Yamunanagar : विदेश से नकली रिश्तेदार बनकर व्यक्ति से ठगे लाखों रुपए
X
विदेश से नकली रिश्तेदार बनकर अज्ञात व्यक्ति ने हुडा सेक्टर-18 निवासी नरेश कुमार गुप्ता से छह लाख साढ़े 57 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Yamunanagar : विदेश से नकली रिश्तेदार बनकर अज्ञात व्यक्ति ने हुडा सेक्टर-18 निवासी नरेश कुमार गुप्ता से छह लाख साढ़े 57 हजार रुपए ठग (Thug) लिए। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हुडा सेक्टर-18 निवासी नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उसका भांजा विदेश गया हुआ है। 12 जुलाई को उसके व्हाट्सएप नंबर पर विदेश से कॉल आई। फोन करने वाले युवक ने उसे कहा कि वह उसका भांजा बोल रहा है। वह यहां पर किसी मुसीबत में फस गया है। उसे पैसों की जरूरती है। नरेश कुमार ने बताया कि उसे लगा कि उसका भांजा विदेश में मुसीबत में फसा है। इसलिए उसने आरोपी पर विश्वास कर दिया। आरोपी ने उसे छह लाख साढ़े 57 हजार रुपये मांगे। काम होने के बाद जल्द पैसे वापस करने को कहा। नरेश ने बताया कि उसने आरोप पर विश्वास करके उसके घर वालों से बिना पूछे उसके द्वारा भेजे गए अकाउंट में 12 से 14 जुलाई के बीच में उक्त पैसे जमा करवा दिए।

मगर उसके बाद आरोपी का फोन नंबर नहीं लगा। उसे जब शक हुआ तो उसने अपनी बहन से बात की। उसकी बहन ने विदेश में अपने लड़के से बात की तो उसने बताया कि वह यहां किसी मुसीबत में नहीं है और न ही उसने किसी से पैसे मांगे हैं। उसे जब अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Kaithal : नकली पुलिस सब इंस्पेक्टर काबू, एक दिन के रिमांड पर लिया


Tags

Next Story