Yamunanagar : पढ़ाई के लिए कनाडा भेजने के नाम पर युवक से हड़पे लाखों

Yamunanagar : पढ़ाई के लिए कनाडा भेजने के नाम पर युवक से हड़पे लाखों
X
पढ़ाई के लिए कनाडा में बेटा व बेटी को भेजने के नाम पर तीन लोगों ने राजीव गार्डन निवासी मीनू से पांच लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Yamunanagar : पढ़ाई के लिए कनाडा में बेटा व बेटी को भेजने के नाम पर तीन लोगों ने राजीव गार्डन निवासी मीनू से पांच लाख रुपये हड़प लिए। दोनों को कनाडा भेजने के लिए दस लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामले में फेस कनेडा ओवरसीज एजेंसी के तीन कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) व जालसाजी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

राजीव गार्डन निवासी मीनू ने बताया कि उसकी बेटी सुमन व बेटा तरुण पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते थे। विदेश जाने के लिए उन्होंने गूगल पर सर्च किया था। एक दिन उसकी बेटी के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। उसने अपना नाम पूजा बताया और कहा कि उनका फेस कनेडा ओवरसीज के नाम से चंडीगढ़ में ऑफिस है। आरोपी पूजा ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया। 21 दिसंबर 2022 को वह अपने बेटे व बेटी को चंडीगढ़ उनके कार्यालय लेकर गई। जहां उनकी मुलाकात लवप्रीत, पूजा व जगजीवन से हुई। आरोपियों ने उसे बताया कि हम विद्यार्थियों को यूएसएए, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वाशिंगटन और अन्य देश में भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने उसके दोनों बच्चों को कनाडा भेजने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का खर्च बताया।

आरोपियों ने उन्हें कहा कि दोनों के आधे पैसे यानि ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपये पहले देने होंगे। आरोपियों की बातों में आकर उन्होंने दस हजार रुपये व दस्तावेज उसी दिन उनके खाते में जमा करा दिए। आरोपियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आज ही उनकी फाइल तैयार कर आगे भिजवा दी जाएगी। इसके बाद 29 दिसंबर 2012 को दो लाख 20 हजार रुपये आरोपियों ने नकद लिए। 73 हजार रुपये बैंक खाते में जमा करवाए। इस तरह 24 मार्च तक आरोपियों ने फीस समेत उससे दोनों बच्चों के नाम के पांच लाख रुपये ले लिए। आरोपियों ने 22 अप्रैल को अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन के लिए एम्बेसी बुलाया। जहां 23 अप्रैल को दोनों बच्चों का बायोमेट्रिक हुआ। 24 अप्रैल को नाम पता पूछकर उन्हें कनाडा भेजने की बजाय वापस भेज दिया, जिस पर उन्हें शक हुआ।

उसने यह बात आरोपियों को बताई। उन्होंने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह चिंता न करें। उनका 100 प्रतिशत काम होगा। लेकिन जब उन्होंने अपने स्तर पर जांच कराई तो पता चला कि उनके बच्चों को इंटरव्यू में फेल कर दिया गया है। आरोपियों ने साजिश के तहत उनसे धोखाधड़ी करके पांच लाख रुपये हड़पे है। विदेश न भेजने पर जब उन्होंने आरोपियों से रुपये मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों की शिकायत गांधी नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rohtak : बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा

Tags

Next Story