यमुनानगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी की शराब ठेकेदार के घर रेड

यमुनानगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी की शराब ठेकेदार के घर रेड
X
ऑप्रेशन के दौरान तनु व मनु के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा और भीतर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया। बताया गया है कि मौके पर तनु व मनु तो नहीं मिले। मगर जांच एजेंसी के अधिकारियों घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की और बारीकी से पूरे घर की जांच की।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) व हरियाणा पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए ऑप्रेशन के दौरान मंगलवार को यमुनानगर के शराब ठेकेदार तनु व मनु के घर और अग्रसेन चौक स्थित शराब के ठेके पर अचानक छापामारी कर जांच की। जांच सुबह चार बजे से लेकर शाम तक चलती रही।

ऑप्रेशन के दौरान तनु व मनु के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा और भीतर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया। बताया गया है कि मौके पर तनु व मनु तो नहीं मिले। मगर जांच एजेंसी के अधिकारियों घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की और बारीकी से पूरे घर की जांच की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार तड़के चार बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी व हरियाणा पुलिस के अधिकारी गाड़ियों में सवार होकर यमुनानगर की महावीर कॉलोनी स्थित तनु व मनु के घर में पहुंचे। इस दौरान घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए और अधिकारी तनु व मनु के घर में पहुंच गए। जांच अधिकारियों के साथ टीम में महिला पुलिस भी साथ रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह चार बजे से लेकर शाम तक शराब ठेकेदार दोनों भाइयों तनु व मनु के घर पर जांच चलती रही। इस दौरान जांच टीम ने शहर के अग्रसेन चौक स्थित शराब के ठेके पर पहुंचकर भी जांच की।

बताया गया है कि शराब ठेका किसी अन्य के नाम छुटा हुआ है। मगर इस ठेके की देख-रेख का कार्य तनु और मनु ही करते थे। बताया गया है कि शराब ठेके का सारे रुपये एक गैंगस्टर के पास जाते थे, जिसे लेकर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपितों के खिलाफ पुलिस द्वारा पहले भी मामला दर्ज किया गया है।

संदिग्ध मामलों में संलिप्तता होने पर की जा रही है जांच

डीएसपी प्रमोद कुमार का कहना है कि तनु व मनु के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का पता चलने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी व हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जांच की जा रही है। एनआईए की जांच पूरी होने पर ही मामले के बारे में पूरा पता चलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story