National Voters Day : 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, यमुनानगर में होगा राज्य स्तरीय समारोह

National Voters Day : 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, यमुनानगर में होगा राज्य स्तरीय समारोह
X
25 जनवरी को हरियाणा के यमुनानगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल करेंगे।

हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को महाराजा अग्रसेन कॉलेज, जगाधरी, यमुनानगर में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल करेंगे हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय अनुसार वर्ष 2011 से प्रति वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी राज्य स्तरीय समारोह यमुनानगर में मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर यह दिवस जिला मुख्यालय स्तर से मतदान स्तर तक मनाया जाएगा जिसमें मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा राज्य स्तर पर स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा व विभाग द्वारा रंगोली, भाषण, पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Tags

Next Story