यमुनानगर : ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार प्रवासी मजदूर की मौत

यमुनानगर : ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार प्रवासी मजदूर की मौत
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यमुनानगर। खजूरी रोड स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक शादीपुर स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के जिला पश्चिमी चम्पारण निवासी रामायण साहनी ने बताया कि वह कृष्णा प्लाईवुड खारवन मे काम करता है। वह 20 साल से अपने साले दलिया बाजार तुरकौलिया पूर्वी चम्पारण बिहार निवासी सुभाष सहनी के साथ यमुनानगर में रह रहा है। सुभाष सहनी गोपाल इंडस्ट्रीज शादीपुर में काम करता था। शाम को वह अपने साले सुभाष के पास किसी काम से आया था। जब वह दोनों काम खत्म करके अपने घर लौट रहे थे तो वह अपनी बाइक पर था तथा सुभाष अपनी एक्टिवा पर था। जब वह खजूरी रोड पर फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास पहुंचे तो यूरिया खाद से भरे हुए ट्रक ने सुभाष की एक्टिवा को टक्कार मार दी। जिससे सुभाष सड़क पर गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- सुमित पहलवान ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता पदक

Tags

Next Story