Yamunanagar : दीपावली पर्व पर रिमोट से संचालित स्वदेशी एलइडी लड़ियों से जगमग होंगे घर

- स्वदेशी एलइडी लड़ियां बन रही हैं ग्राहकों की पंसद
- दुकानदारों ने ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सजा दी आकर्षक एलइडी लड़ियां
Yamunanagar : दीपावली पर्व पर अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए हर व्यक्ति तैयारियों में लगा है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह का सामान अपनी दुकानों पर सजा दिया है। खास बात यह है कि इस बार दीपावली पर्व पर रिमोट से चलने वाली स्वदेशी लड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बन रही हैं। वहीं, बाजार में स्वदेशी एलइडी एसएमडी पाइप भी ग्राहकों को लूभा रहे हैं। हालांकि कीमती होने के कारण ये लड़ियां थोड़ी महंगी हैं। लेकिन प्रोडक्ट बिल्कुल नया है। इनकी रोशनी इतनी है कि दूसरे के घर को भी रोशन करने के अलावा बरसात में भी इन लड़ियों को कोई नुक्सान होने की संभावना नहीं है।
न्यू लाईट कम्यूनिकेशन के संचालक सुधीर वर्मा ने बताया कि इस बार दीपावली पर रिमोट से चलने वाली लड़ी व एसएमडी पाइप भी बिक्री के लिए बाजार में हैं और ग्राहक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। रिमोट लड़ी में चार रंग आए हैं। लड़ियों की खासियत यह है कि इससे न तो ज्यादा बिजली की खपत होगी और न ही करंट का डर रहेगा। रिमोट लड़ी में 20 कलर और दो फंक्शन आए हैं। जिससे ग्राहक रिमोट के जरिए किसी प्रकार का कलर लगा सकता है। रिमोट लड़ी को ग्राहक 15 से 20 फुट की दूरी से ऑपरेट कर सकता है। एलइडी व रिमोट वाली लड़ी की इतनी लाइट्स है कि वह कम बिजली में भी दूसरे के घर को रोशन करेगी।
स्वदेशी लड़ियाें से बिजली की खपत होगी कम
स्वदेशी लड़ियां विक्रेता विशाल उर्फ बंटी ने बताया कि रिमोट से चलने वाली स्वदेशी लडि़यों के लगाने से घर में बिजली की खपत कम होगी। इसी वजह से दुकानों पर स्वदेशी रिमोट से चलने वाली एलइडी लड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। मौके पर दुकान पर लड़ियां खरीदने पहुंचे रोहित, अशोक कुमार व अंकित शर्मा ने बताया कि पहली बार उन्होंने रिमोट व एलइडी की लड़ियां खरीदी हैं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी रिमोट से संचालित लड़ियां खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS