yamunanagar - गांव मंडोली में संदिग्ध मांस बांटने की सूचना मिलने पर भड़के हिंदू संगठन के लोग

हरिभूमि न्यूज यमुनानगर। जिले के गांव मंडोली में संदिग्ध मांस बांटने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भड़क गए। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस का सैंपल जांच के लिए भेज दिया।
शुक्रवार सुबह हिंदू संगठन के सदस्यों को सूचना मिली कि गांव मंडोली में किसी पशु को काटकर उसका मांस गांव के कुछ घरों में बांटा गया है। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भड़क गए और मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम आरोपित युवक के घर पहुंची, मगर घर पर कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम उनके पड़ोस के घर में गई। जहां पर मौजूद महिला पुलिस टीम को देखकर भागने लगी, मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से बरामद हुए मांस को कब्जे में ले लिया।
महिला ने पुलिस को बताया कि रात को उनके पड़ोसी द्वारा ही यह मांस उन्हें दिया गया है। इसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हिंदू संगठनों के लोगों ने मंडोली में कुछ घरों में गाय का मांस बांटे जाने की आशंका जताई। उधर, सदर यमुनानगर थाना प्रभारी जसमेर गुलिया का कहना है कि मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS