Yamunanagar : पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा, 2 आरोपी काबू

- आरोपियों से बरामद हुई प्रतिबंधित दवाई ट्रामाडोल सपास मेड के 504 कैप्सूल
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में किया पेश
Yamunanagar : जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाई के जखीरे के साथ दो युवकों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाई ट्रामाडोल सपास मेड के हजारों रुपए के 504 कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी बलराज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भील छप्पर के नजदीक एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में प्रतिबंधित दवाइयां लिए घूम रहा है। वह किसी को उक्त दवाइयां सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर रामकुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के लिए भेजी। जांच टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रुप में नायब तहसीलदार दलजीत सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर रितु को मौके पर बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी से प्रतिबंधित दवाई ट्रामाडोल सपास मेड के हजारों रुपए के 504 कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान बाल छप्पर निवासी महेंद्र के नाम से हुई। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह प्रतिबंधित दवाइयां पंजेटा का माजरा निवासी अरुण से लेकर आया है। पुलिस ने आरोपी अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें कोर्ट में पेश कर कार्रवाई शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें - Road Accident : किसान समेत दो की मौत और मां-बेटी घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS