Yamunanagar : सैलून संचालक ने नाबालिग लड़के से हड़पे 14 लाख 65 हजार

- नाबालिग की वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
- पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
Yamunanagar : सैलून संचालक ने नाबालिग लड़के से उसकी किसी लड़की के साथ बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 14 लाख 65 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़के के पिता की शिकायत पर आरोपी सैलून संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
शहर के ग्रीन पार्क निवासी अमरीश ने बताया कि वह व्यापारी है। व्यापारी होने के नाते वह जरूरत के हिसाब से कुछ पैसे सेव करके रखता है। पिछले कई महीने से उसके घर से अचानक पैसे गायब होने लगे। इस दौरान उसने घर वालों से पूछताछ की। मगर पैसों के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसी बीच 21 जुलाई को उसने अपने बेटे नमन के कमरे में डेढ़ लाख रुपए रखे थे। मगर दोपहर के वक्त वह पैसे गायब हो गए। अभी वह पैसों की तलाश कर ही रहा था कि उसका बेटा बैग लेकर कहीं जाता हुआ दिखाई दिया। उसने तुरंत बेटे को रोककर बैग की तलाशी ली तो उसमें पैसे मिले। उसने अपने बेटे नमन से पैसों के बारे में पूछा कि वह उन्हें कहां लेकर जा रहा है। नमन ने उसे बताया कि नवंबर 2022 में वह शहर के तेजली मार्ग स्थित सैलून पर बाल कटवाने के लिए गया था। इस दौरान सैलून संचालक सलमान के साथ उसकी दोस्ती हो गई। इसी बीच एक दिन सलमान ने उसे अपनी दुकान पर उसे अश्लील वीडियो दिखाई और उसे बहला फुसला कर एक मकान में ले गया, जहां पर पहले से दो-तीन महिलाएं व कई लड़कियां थी।
इस दौरान नमन वहां कुछ देर तक रुका और लड़कियों से बातचीत करके घर वापस आ गया। कुछ दिन के बाद आरोपी सलमान ने उसे बताया कि लड़की ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है और वह उसे वायरल करने की धमकी दे रही है। वह वीडियो वायरल नहीं करने के लिए पैसे की मांग कर रही है। आरोप है कि नमन ने वीडियो वायरल होने के डर से आरोपी को उस समय घर से उठाकर 65 हजार रुपए दे दिए। मगर इसके बाद आरोपी सलमान उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार लाखों रुपए ठगने लगा और अब तक 14 लाख 65 हजार रुपए ठग चुका है। बेटे की आपबीति सुनकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने नाबालिग के पिता अमरीश की शिकायत पर आरोपी सलमान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : डिलीवरी के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS