yamunanagar : ट्विन सिटी में स्नेचरों का आतंक, दो महिलाओं से झपटी सोने की चेन

yamunanagar : ट्विन सिटी में स्नेचरों (snatchers) का आतंक जारी है। बाइक सवार स्नेचरों ने अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद अज्ञात स्नेचरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
न्यू जैन नगर जगाधरी निवासी सुनहरी देवी ने बताया कि वह शाम को गांव गढ़ी मुंडों की टपरी में किसी काम से गई थी। रात साढ़े आठ बजे जब वह वापस लौट रही थी तो बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। आरोपितों ने आते ही उसके गले से सोने की चेन झपट ली। उसने बताया कि उसकी तीन तोले की सोने की चेन थी। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात स्नेचरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उधर, भाटिया बिल्डिंग निवासी उपकौर ने बताया कि वह सोमवार सुबह छोटी लाइन स्थित सब्जी की दुकान पर सब्जी लेने के लिए गई थी। जब वह दुकान के पास पहुंची तो बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी युवक उसके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपियों को पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Haryana : एचसीएस एवं एलाईड की 21 को होगी प्रारम्भिक परीक्षा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS