Yamunanagar : बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर किसान से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

Yamunanagar : बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर किसान से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
X
  • पैसे न देने पर बच्चों व परिजनों को दी जान से मारने की धमकी
  • किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

Yamunanagar : बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर किसान से एक करोड़ रुपए की रंगदारी (Extortion) मांगी। पैसे न देने पर आरोपियों ने उसके बच्चों व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव माछरौली निवासी मनीष बंसल ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह अपने घर पर था। सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जब उसने फोन उठाया तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे कहा कि क्या उसने उसे पहचाना। जब उसने आरोपी का नाम पूछा तो आरोपी ने उससे एक खोखा अर्थात एक करोड़ रुपए की मांग की। आरोपी ने उसे धमकाते हुए कहा कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसके बच्चों व परिजनों को जान से मार देंगे। यह बात सुनते ही उसने फोन काट दिया। इसके बाद फिर आरोपी की कॉल आई। लेकिन उसने डर के कारण फोन नहीं उठाया। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - GJU में गुरु जम्भेश्वर महाराज के नाम पर बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज, प्रक्रिया को दिया अंतिम रूप

Tags

Next Story