यमुनानगर में मनचलों के हौसले बुलंद : पार्क में घूमने आई युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की

यमुनानगर में मनचलों के हौसले बुलंद : पार्क में घूमने आई युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की
X
इस दौरान आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यमुनानगर। शहर के मॉडल टाउन स्थित अटल पार्क में घूमने आई युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गत 20 मार्च को दोपहर सवा दो बजे शहर के मॉडल टाउन स्थित अटल पार्क में घूमने के लिए गई थी। इस दौरान अभिषेक, हिमांशु व सौरव ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने पार्क में उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने आरोपितों कि इस बात का विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story