Yamunanagar : बिलासपुर-साढौरा मार्ग पर दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत, एक चालक की मौत

- ट्रैक्टर पलटने के कारण नीचे दबा एक ट्रैक्टर चालक
- पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
Yamunanagar : बिलासपुर-साढौरा मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने एक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार थाना बिलासपुर पुलिस को दी शिकायत में खेडी दर्शन सिंह निवासी देवी दयाल ने बताया कि उसके ट्रैक्टर पर कुलचंदू गांव का लखविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र ड्राईवर लगा हुआ था। मंगलवार को वह अपने ड्राइवर के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में मुलाना से लकड़ी की कटाई करने के बाद बचे हुए पत्तों को लेकर भीलछप्पर कटर पर बेचने के लिए जा रहे थे। लखविंद्र ट्रैक्टर पर था जबकि वह एक्टिवा पर सवार होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे चल रहा था। रात को जब वे अपनी साइड से मारवा कलां से थोड़ा पहले सनौड़ गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो साढौरा की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर अपने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया। जिसने उनके ट्रैक्टर के पास आकर एकदम कट मार दिया। उसके ड्राइवर ने अपने आप को बचाने के लिए ट्रैक्टर को कच्चे में मोड़ दिया। ऐसे में पीछे से आ रहा ट्रैक्टर उनके ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से नीचे गड्ढे में गिर कर पलट गई। इससे लखविंद्र ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
आरोपी ट्रैक्टर चालक थोड़ी देर वहां रूका और लोगों की भीड़ को देख कर वहां से फरार हो गया। लोगों की मदद से उन्होंने लखविंद्र सिंह को निकाला। जिसके सिर व छाती पर काफी चोटे लगी हुई थी और सिर से काफी खून निकला हुआ था। एम्बूलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवार परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Haryana : आईएएस अशोक खेमका मामले की अतिरिक्त मुख्य सचिव होम करेंगे जांच
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS