Yamunanagar : विदेश भेजने के नाम पर 2 युवकों से लाखों रुपयों की ठगी

Yamunanagar : विदेश भेजने के नाम पर 2 युवकों से लाखों रुपयों की ठगी
X
  • पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
  • पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की शुरू की तलाश

Yamunanagar : विदेश भेजने के नाम पर गांव बीबीपुर निवासी सोहिल व महरूफ से छह लाख रुपए ठग लिए। ठगी का आरोप गांव जटहेड़ी निवासी अमन पर लगा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गांव बीबीपुर निवासी सोहिल व महरूफ ने बताया कि वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात गांव जटहेड़ी निवासी अमन के साथ हुई। अमन ने चुना भट्टी चौक जगाधरी के पास कार्यालय बनाया हुआ था। जब वह दोनों अमन को मिलने उसके कार्यालय गए तो उसने उन्हें विदेश भेजकर अच्छा पैसा कमाने की बात कही। आरोपी ने उन दोनों से विदेश भेजने के नाम पर छह लाख रुपए मांगे। उसने आरोपियों पर विश्वास करके अमन को छह लाख रुपए दे दिए। मगर इसके बाद आरोपी ने उन्हें विदेश नहीं भेजा। जब उसने इस बारे अमन से बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस दौरान आरोपी ने अपना कार्यालय बंद कर दिया। जब वह अपने चाचा मुस्ताक को साथ लेकर आरोपी के घर पैसे मांगने के लिए गए तो आरोपी ने उसके चाचा पर अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का झूठा आरोप लगाकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : नशीली दवाओं के स्पलायर को 10 साल का कठोर कारावास

Tags

Next Story