Yamunanagar : ऑनलाइन टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखों रुपए

Yamunanagar : ऑनलाइन टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखों रुपए
X
  • साइबर ठग लगातार लोगों को बना रहे अपना शिकार
  • पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

Yamunanagar : ऑनलाइन टास्क पूरा कर लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से छह लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी अनुसार शहर की ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी इकबाल सिंह ने बताया कि उसने खुद की टेलीग्राम आइडी बनाई हुई है। 17 जुलाई को टेलीग्राम पर अदिति शुक्ला नाम की टेलीग्राम आइडी से कई मैसेज आए, जिसमें ऑनलाइन जॉब के बारे में लिखा हुआ था। पहले तो इन मैसेजों पर अधिक ध्यान नहीं दिया। मगर बार-बार मैसेज आने पर उसने बात की तो बताया कि सिर्फ फोन पर होटल रेटिंग देनी है। इससे एक दिन में तीन से पांच हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इससे पहले ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिसके लिए एजेंट संपर्क करेगा। इसके बाद उनके पास शीतल नाम की लड़की ने टेलीग्राम आइडी पर संपर्क किया और आइडी जनरेट की। शुरूआत में ठगों ने उनके पास दस हजार रुपए भेजे गए। लेकिन वह रुपए निकाले नहीं जा सके। इसके बाद ठगों ने उन्हें 30 टास्क दिए, जिसमें होटल की रेटिंग करनी थी।

इस रेटिंग के बाद खाते में एक हजार रुपए भेजे और पहले 10 हजार रुपए साइट से हटा दिए गए। ठगों ने उन्हें लालच में लेते हुए दस हजार रुपए कंपनी में लगवाए और फिर काम करने पर 4500 रुपए खाता में भेजे। इस तरह से वह भी लालच में आ गया। ठगों ने उसे तीन टास्क रोजाना पूरे करने का झांसा दिया। हर टास्क में वह होटल रेटिंग के लिए रुपए जमा कराते रहे। यह कहते रहे कि जब तक टास्क पूरा नहीं होगा और रुपए जमा नहीं कराए जाएंगे। तब तक खाता में रुपए नहीं आएंगे। इस तरह से ठगों ने उससे छह लाख 20 हजार रुपए जमा करा लिए। बाद में उसने आरोपियों से संपर्क करना चाहा तो उनसे बार-बार प्रयास करने के बाद भी संपर्क नहीं हुआ। परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशहूर हो चुकी ताऊ बलजीत की देशी घी की जलेबी

Tags

Next Story